Viral Girl of Maha Kumbh 2025, to Make Bollywood Debut in ‘The Diary of Manipur’

Viral Girl Monalisa, Viral Girl of Maha Kumbh 2025, to Make Bollywood Debut in ‘The Diary of Manipur’

Viral Girl Monalisa: मध्य प्रदेश के महेश्वर की वायरल गर्ल मोनालिसा की अब बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। उसे एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर ने अपने मूवी में काम करने का ऑफर दिया है। अब मोनालिसा को 3 महीने मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। वह अपने घर महेश्वर पहुंच गई है।

Viral Girl Monalisa खरगोन: माला मनके बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है। इसके बाद वह प्रयागराज के महाकुंभ को फिलहाल अलविदा कहकर खरगोन जिले के अपने घर महेश्वर पहुंच गई है। प्रयागराज में अचानक लाइमलाइट में आने के चलते वह बेहद परेशान हो गई थी। फिलहाल उसकी तबीयत खराब है जिसके चलते वह फिलहाल किसी से नहीं मिल रही है।

Viral Girl Monalisa मोनालिसा ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया और कहा, ‘परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक वापस मिलेगें प्रयागराज महाकुंभ में’। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद। उसने आने के पहले एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अपने कारण कुंभ में पैदा हो रहे व्यवधान और अपनी व परिवार की सुरक्षा की चिंता जाहिरा की थी। उसने लिखा कि ‘मेरे कारण महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में व्यवधान हो रहा था, मैं तो केवल माला बेचने आई थी पर उसके कारण मैं और मेरा परिवार बहुत परेशान था’। आप लोगों का स्नेह मेरे लिए मायने रखता है, पर परिवार की सुरक्षा उस से भी ज्यादा’।

तीन महीने तक मुंबई में होगी ट्रेनिंग

Viral Girl Monalisa अब मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर भी मिला है। फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया है। मोनालिसा और उसके परिवार ने फिल्म करने पर सहमति जताई है। इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी। शूटिंग से पहले तीन महीने तक मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

घर के सामने खड़े होकर बनाया वीडियो

Viral Girl Monalisa शुक्रवार को महेश्वर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने माता अहिल्याबाई की तीन सौवीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर कैबिनेट मीटिंग आयोजित की थी। मुख्यमंत्री जहां हेलीकॉप्टर से उतरे थे, उस हेलीपैड से मोनालिसा का घर काफी नजदीक है। मोनालिसा कल तो नहीं नजर आई। लेकिन, आज सुबह उसने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर के सामने नजर आ रही है। उसने लिखा ‘हेलो दोस्तों ये मेरा घर है। महेश्वर इंदौर में, मैं कोई VIP नहीं एक सामान्य लड़की हूं, पर आपने जो सम्मान मुझे दिया है उसे कभी नहीं भूलूंगी’। बस ऐसे ही साथ बनाये रखना।

मोनालिसा का आईडी हो गई है हैक

Viral Girl Monalisa विनोद ने बताया कि मोनालिसा की तबीयत खराब है और डॉक्टर को दिखाने के बाद दवाइयां दी गई हैं। भीड़भाड़ और परेशानी संबंधी समस्याओं से बचने के लिए मुझे मोनालिसा को अपने घर में रखना पड़ा था। उन्होंने बताया कि आज एक व्यक्ति तो लखनऊ से दोपहिया वाहन चलाकर उससे मिलने पहुंच गया। विनोद ने बताया कि कल एक हेयर ऑयल कंपनी के लोग मोनालिसा का विज्ञापन करने उसके घर पहुंच गए थे, लेकिन चूंकि उसे फिलहाल फिल्म का ऑफर आया है, इसलिए उसने मना कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी एक आईडी हैक हो गई है और उसे कोई अन्य व्यक्ति हैंडल कर रहा है।

छोटे भाई के चलते छोड़ दी पढ़ाई

Viral Girl Monalisa मोनालिसा के चचेरे भाई जय भोसले ने बताया कि उसके माता-पिता के देश प्रदेश में मालाएं बेचने चले जाते थे। इसके चलते उसे अपने छोटे भाई बहनों का ध्यान रखना पड़ता था, इसलिए वह पढ़ लिख नहीं पाई। उसने बताया इसी बात का गम है।

One thought on “Viral Girl of Maha Kumbh 2025, to Make Bollywood Debut in ‘The Diary of Manipur’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *